ऑनलाइन क्लासेज और 50% वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी
दिल्ली, 13 दिसंबर: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है, ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो और लोगों की सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सके।
इसके साथ ही स्कूलों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। कक्षा 9वीं तक और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए तत्काल प्रभाव से कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यानी छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्पों के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हालात की लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण लगातार गंभीर बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार का यह कदम लोगों को राहत देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।