-उपराज्यपाल ने किया दो दिवसीय एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का उद्घाटन
नई दिल्ली, 01 मार्च : मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही दिल्ली को फूलों का शहर बनाने में सफल होंगे। फूलों का शहर बनाना मेरा सपना है। उक्त बातें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुष्प महोत्सव का उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की न केवल देश भर के लोगों ने बल्कि यहां तैनात राजदूतों और राजनयिकों ने भी प्रशंसा की है। पिछले ढाई साल में कई एजेंसियों, खासकर एनडीएमसी द्वारा लगातार प्रयास किए गए, जिसके अब अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं।
एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के बाद यहां प्रदर्शित फूलों के गमलों और पुष्प कलाकृतियों को नई दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, गोल चक्करों और सड़कों के किनारे रखा जाना चाहिए ताकि वहां से गुजरने वाले लोग भी सौंदर्य का अनुभव कर सकें। यह पुष्प महोत्सव सभी के लिए खुला है और इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा, जहां फूल प्रेमी खिलती प्रकृति के लाइव शो का आनंद ले सकते हैं और फूलों की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं।
एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का दो दिन के लिए आयोजन कर रही है, जिसमें 10,000 से अधिक गमलों में 36 विभिन्न प्रकार के फूल लगाए गए है, जिन्हें 18 खंडों में प्रदर्शित किया गया है। एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न मौसमी फूलों के गमलों में लगे पौधों का समूह होगा, जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि। एनडीएमसी के मालियों की तारीफ करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि एनडीएमसी की टीम बहुत मेहनती है और बागवानों के हाथों में जादू जैसा है और दिल्ली की अन्य हरियाली एजेंसियों को उनसे कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस प्रयास को दोहराने के लिए दिल्ली के अन्य विभागों के साथ समन्वय करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपने घरों में फूल लगाने की भी अपील की।
पुष्प महोत्सव में यह है खास : एनडीएमसी पुष्प महोत्सव में पशु,पक्षियों की पुष्प आकृतियां, रंग-बिरंगे पुष्प बोर्ड, ट्रे गार्डन, बड़े आकार के हैंगिंग बास्केट, टेरारियम, इकेबाना जैसी पुष्प व्यवस्था, पूर्वी और पश्चिमी शैली भी शामिल है। पार्क में सभी का स्वागत शानदार पुष्प संरचनाओं के साथ किया गया है, जिसमें पिरामिड, हार्ट शेप, सेल्फी पॉइंट, शंक्वाकार पुष्प संरचना, पुष्प सिलेंडर आदि शामिल हैं। पार्क के केंद्र में शाम को रंगीन रोशनी के साथ एक संगीतमय फव्वारा मुख्य आकर्षण होगा।