नई दिल्ली, 16 अगस्त : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे जहां वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक से कुछ दिनों पहले दिल्ली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें ‘इंडिया’ में संयोजक या कोई अन्य भूमिका सौंपी जा सकती है।
जद(यू) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अपने दिल्ली प्रवास में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज वाजपेयी की पुण्यतिथि है।
वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपने संबंधों और कामकाज के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, ”वाजपेयी जी मुझे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे। मैं कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने मुझे बहुत काम दिया। जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो मेरे शपथ ग्रहण में आए थे।”