नई दिल्ली, 23 जुलाई : गुजरात एटीएस को आज (बुधवार) को एक बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों से अल कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चारों की फोटो भी जारी कर दी है।
बताया गया कि चारों आतंकी 20 से 25 साल के है। इन्हें भारत में हमले करने के लिए बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन मिलने वाली थी। पुलिस के अनुसार, ये चारों सोशल मीडिया एप के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट थे।
चारों के सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं। गुजरात एटीएस ने नोएडा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं है। गुजरात एटीएस से सूचना फ्लैश होने के बाद अधिकारी अलर्ट हुए हैं।