-देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित विभूतियां रहीं उपस्थित
नई दिल्ली, 16 जनवरी: रघुकुल नायक श्री राम रामलीला की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता का देश की राजधानी दिल्ली ने दो दिन तक अनुभव किया। यह असाधारण प्रस्तुति हर किसी के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित हुई।
अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के तत्वावधान में कमानी ऑडिटोरियम में रघुकुल नायक श्री राम की भव्य प्रस्तुति का साक्षी बनने के लिए देश और विदेश की अनेक प्रतिष्ठित विभूतियां उपस्थित रहीं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों के बच्चों द्वारा अभिनय कला और आधुनिक तकनीक के सुंदर समायोजन की।
इस भव्य प्रस्तुति के प्रथम शो का साक्षी बनने के लिए दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रजनीश गुप्ता, एनआरआई एसोसिएशन, यूके चैप्टर के सचिव देव त्यागी, अमेरिका के सुनील दत्त, जाने माने संगीत कलाविद् शंकर साहनी, विश्व रामायण केंद्र के संस्थापक अजय भाई, दूरदर्शन धारावाहिक हम लोग के ‘नन्हें’ अभिनव चतुर्वेदी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में उप सचिव ए.एम. कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन संस्था के अध्यक्ष डॉ वेद टंडन ने इस शो को अयोध्या में रामलला के प्रथम पाटोत्सव के पाथेय की संज्ञा दी तो दर्शकों से खचाखच भरा ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद सभागार में उपस्थित संस्कृति प्रेमी दर्शकों ने बाल कलाकारों को अपना भरपूर स्नेह और समर्थन प्रदान किया। जस्टिस ब्रजेश सेठी, जस्टिस चंद्रशेखर, जस्टिस सुधीर जैन, जज राज कपूर, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व राष्ट्रीय मानवाधिकार के पूर्व रजिस्ट्रार ओ पी व्यास, एडवोकेट रोहित पांडे सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा व प्रसिद्ध समाज सेवी सत्य भूषण जैन, डीआरडीओ के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. एन के चौधरी व डॉ. टी एन उपाध्याय तथा शिक्षाविद शैलेन्द्र कुमार सारस्वत के प्रतिनिधित्व में दिल्ली स्टेट साइंस टीचर फोरस के पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
बता दें कि तीनों शो की आशातीत सफलता से भाव विभोर कार्यक्रम संयोजिका डॉ वंदना टंडन ने इसका श्रेय प्रभु श्री राम की कृपा, बाल कलाकारों की मेहनत तथा पूरी टीम को दिया।