नई दिल्ली/द्वारका, 13अक्टूबर : स्वदेशी जागरण मंच व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से द्वारका सेक्टर-7 स्थित सीसीआरटी ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेले में आज का दिन खास रहा , आये हुए लोंगों ने जमकर स्वदेशी वस्तुयों की खरीदारी की।

मेले के सयोजक रविंद्र सोलंकी व नीलेन्द्र पाठक ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की अपेछा इस बार मेले में स्वदेशी को लेकर अलग से ही उत्साह देखने को मिला, और लोंगो ने जमकर खरीदारी की।

स्वदेशी मंच पर पहुंचे भाजपा सांसद, लोक गीतकार मनोज तिवारी, ने स्वदेशी को लेकर अपने अनुभव मे बताया कि वे जब अपने गॉव मे थे तब स्वदेशी वहां की मिट्टी में झलका करता था, माँ के हाथ में मोटे अनाज का खाना आज भी याद आती हैं, तिवारी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक भोजपुरी लोक गीत का गायन कर दर्शको की खूब तालियां बजवाते रहे, बाद में उन्होंने स्वदेशी को अपनाने पर बल दियi बाद में सांसद तिवारी ने स्वदेशी वस्तु की स्टाल पर जाकर खरीदारी की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश दिल्ली के महामंत्री विष्णु मित्तल का स्वागत किया गया, इस अवसर पर उत्तम नगर विधायक पवन शर्मा, नजफगढ़ जोन चेयरमैन सविता पवन शर्मा, मटियाला पार्षद अनुराधा अशोक शर्मा, द्वारका पार्षद रामनिवास गहलोत, पालम पार्षद सीमा पंडित, पालम 360 के प्रधान रामकुमार सोलंकी, आदि समेत कई गणमान्य हस्तियों ने मेले की शोभा बढ़ाई।

सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर मेले के आज के सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान वातावरण देशभक्ति और लोक संस्कृति की धुनों से गूंज उठा।

7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चल रहे इस भव्य मेले में स्वदेशी खेल महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां लगातार लोगों को आकर्षित कर रही हैं।

मेले में देशभर के 15 राज्यों के स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं—जहां हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग, परंपरागत परिधान, आयुर्वेदिक उत्पाद और घरेलू वस्तुएं लोगों को खूब लुभा रही हैं।

खान-पान के लिए भी स्वदेशी स्वाद का अलग ही जादू छाया हुआ है। द्वारका और आसपास के सैकड़ों लोग न सिर्फ शॉपिंग का आनंद ले रहे हैं, बल्कि हर शाम होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं।

स्वदेशी मेला अब केवल एक प्रदर्शनी नहीं रहा, बल्कि भारत की आत्मा – “स्वदेशी और संस्कृति” का उत्सव बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *