नई दिल्ली, 10 अप्रैल : राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के कुछ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना के 22 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस दौरान दिल्ली को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एभीम) योजना से जोड़ने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना से जुड़ने के बाद दिल्ली को केंद्र सरकार की ओर से 2400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद मिलेगी।
1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम-एभीम योजना के तहत हम दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे, जिससे घर के नजदीक ही मरीजों को कई बीमारियों का उपयुक्त इलाज मिलेगा। नड्डा ने ये भी कहा कि दिल्ली के आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के बाद पूरे देश में सिर्फ एक राज्य पश्चिम बंगाल बचा है, जहां पर योजना लागू नहीं है। आने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा और वहां भी योजना लागू होगी।
10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज: नड्डा ने कहा कि इससे पहले उड़ीसा ने भी इस योजना को लागू करने से मना किया था। वहां पर भी चुनाव हुए कमल खिला और आयुष्मान भारत योजना लागू हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली के लिए बहुत बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करते हुए आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू हो गई है। आज हमने इसके कुछ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया है। अब इन लोगों को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में मिल सकेगा।
लाभार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी: आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान शाहदरा जिले की लाभार्थी मीनाक्षी बंसल को सबसे पहले आयुष्मान कार्ड दिया गया। इस दौरान उनके ऊपर चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा रही थी। वहीं, रोहिणी की रहने वाली अर्चना कुमारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। मुझे फोन करके बताया गया था कि आपका आयुष्मान कार्ड बना है। आपको लेने के लिए विज्ञान भवन में आना है तो मैं यहां पहुंची हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। इसी तरह शाहबाद डेयरी के रहने वाले संतोष कुमार को भी आयुष्मान कार्ड दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि मैं बिजली का काम करता हूं। मुझे फोन करके बताया गया कि आपका आयुष्मान कार्ड के लिए नाम आया है। आपको कार्ड लेने के लिए बुलाया गया है। मुझे यहां मुख्यमंत्री के हाथों कार्ड दिया गया। बहुत अच्छा लग रहा है। अब 10 लाख रूपये का फ्री इलाज कर सकेंगे। सभी का ऐसा कार्ड होना चाहिए।
एक और लाभार्थी आकाश ने बताया कि वह स्टूडेंट है उनको भी आज आयुष्मान कार्ड मिला है। बहुत खुशी हो रही है। शालीमार बाग के रहने वाले कैलाश चंद ने बताया कि उनके पास एक दिन पहले फोन आया था कि आपका आयुष्मान कार्ड बना है। आपको आयुष्मान कार्ड लेने के लिए कार्यक्रम में विज्ञान भवन जाना है। उसके बाद फिर हम आज यहां पहुंचे हैं। हमें आयुष्मान कार्ड देने के लिए बुलाया गया। बता दें कि अभी दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, अंत्योदय अन्न योजना, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से होगी: दिल्ली में 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना लागू हो चुकी है। लेकिन, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से होगी। इस योजना से दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपए का कैशलेस इलाज प्राइवेट अस्पताल में मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें पांच लाख केंद्र सरकार और पांच लाख दिल्ली सरकार का अनुदान होगा।
लाखों लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ: दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रभानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू होने से छह लाख 54 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 1961 तरह की बीमारियों का इसमें इलाज हो सकेगा। साथ ही देश भर के 30 हजार से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जोड़े गए हैं। दो लाख 35 हजार परिवारों को इस योजना में अभी शामिल किया जाएगा। दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, अंत्योदय अन्न योजना, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
जानिए कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड:
आवेदक पीएम-जय pmjay.gov.in वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
आभा पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
पात्र लोगों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर आईडी) जमा करने होंगे।
आपके आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति हो जाने के बाद, आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने निकटतम सीएससी पर जाएं।
सीएससी ऑपरेटर आपको आवेदन पत्र भरने के लिए आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और आवेदन जमा करेगा।