दिल्ली, 02 जुलाई (संवाददाता- मानसी): नई दिल्ली में रविवार को एक भयानक हादसा हो गया है. राजधानी के एलएनजेपी अस्पताल में 18 साल के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में जलभराव हुआ था और यहां बिजली के तार भी खुले पड़े थे. इस दौरान अस्पताल में मजदूरी करने वाला एक शख्स जब वहां पहुंचा तो उसे जोरदार कंरट का झटका लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि, मृतक मजदूरी का काम कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुरे हादसे का जायज़ा लिया. सूचना मिलने पर FSL टीम भी घटना स्थल पर जांच करने के लिए पहुंची.
बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में 38 साल की युवती साक्षी आहुजा की कंरट लगने से मौत की खबर सामने आई थी. उस समय भारी बारिश हो रही थी और हर जगह पानी भरा हुआ था. साक्षी एक खंभे के पास से गुज़र रही थी जहां बिजली के तार खुले पड़े थे और वो करंट की चपेट में आ गई.
रेलवे स्टेशन पर साक्षी आहुजा के साथ हुई घटना की जांच चल रही है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर रेलवे के तीन इंजीनियर से पूछताछ की है. इससे पहले भी दिल्ली के तामुपुर इलाके में बारिश के बीच करंट लगने से 17 साल के एक लड़के की जान चली गई थी.