नई दिल्ली, 22 फरवरी: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में बारापुला के तीसरे चरण की परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान वर्मा ने निर्माण श्रमिकों और सुपरवाइजर से बातचीत की और उन्हें उचित सड़क निर्माण और प्रभावी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और सुपरवाइजर भी थे। बारापुला के तीसरे चरण की परियोजना एक एलिवेटेड कॉरिडोर है जो मयूर विहार-एक को सराय काले खां से जोड़ता है।
वर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में हर निवासी को सुचारू यातायात प्रवाह और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है ताकि हर किसी को विकास के बेहतर अवसर मिले। विकास की यह यात्रा अब नहीं रुकेगी। जल्द ही जनता को अच्छी सड़कें मुहैया कराई जाएंगी। यह दिल्ली के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।’’ पीडब्ल्यूडी के अलावा वर्मा को जल, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।