नई दिल्ली, 06 मई: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पालम में बीआरपीएल के 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसे आसपास के कई कॉलोनियों में रहने वाले एक लाख लोगो को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे।

इस दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आज बीआरपीएल का 66/11 केवी ग्रिड सबस्टेशन स्थापित किया। इसका लाभ एक लाख निवासियों को मिलेगा। दिल्ली में बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाया जा रहा है। जिसे लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगो को समर्पित एक नई तकनीक वाला बहुमंजिला सब स्टेशन है। रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा कि यह उप-केंद्र 1170 वर्ग मीटर में निर्मित ग्राउंड दो संरचना वाला एनसीआर का सबसे कॉम्पैक्ट पूर्णतः स्वचालित और सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन-नियंत्रित विद्युत उप-केंद्र है। जिसकी 63 एमवीए क्षमता आने वाले वर्षों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से प्रेरित यह परियोजना, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक लाख से अधिक नागरिकों को निर्बाध, सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। गु्प्ता ने बताया कि यह ग्रिड पालम, द्वारका, महावीर एन्क्लेव सहित कई रिहायशी व संस्थागत इलाकों की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा। यह केवल एक ग्रिड नहीं बल्कि दिल्लीवासियों के लिए सशक्त, सुरक्षित और स्मार्ट भविष्य की आधारशिला है।

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि जीआईएस ग्रिड के माध्यम से एक नई तकनीक से यहां 24 या 25 वां ग्रिड बन रहा है। ये सुरक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण एक संस्थान, प्रतिष्ठान है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता वॉल्टेज के उतार-चढ़ाव से जो परेशान होती है। उससे निजात दिलाने का काम करेगा। दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को लगातार गुणवत्ता बिजली की आपूर्ति देने के लिए प्रतिबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *