नई दिल्ली, 05 जुलाई: पश्चिमी दिल्ली में मौजूद ओयो होटल में आज आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना दोपहर 2.20 बजे के समय हुई। जैसी ही होटल में आग लगी तो तुरंत ही फायर की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर की टीम और पुलिस ने होटल में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि आग होटल के इलेक्ट्रिक पैनल से फैली। जैसी ही आग फैली तो लोगों को बचाने के लिए होटल की दीवारों पर लगे कांच के शीशों को तोड़ा गया और फिर फंसे लोगों को बाहर निकाला गाया।