Highlights

सरकार ने तैयार किया हाई-टेक मल्टीलेयर एयर डिफेंस प्लान

नई दिल्ली, 10 दिसंबर: दिल्ली–एनसीआर की सुरक्षा अब और भी मजबूत होने जा रही है। केंद्र सरकार ने राजधानी के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए स्वदेशी मल्टीलेयर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह सिस्टम दिल्ली की हवा में किसी भी संदिग्ध ड्रोन, मिसाइल या हवाई घुसपैठ को कई स्तरों पर रोकने में सक्षम होगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह उन्नत घरेलू तकनीक से बना सिस्टम राजधानी को “एयर प्रोटेक्शन ज़ोन” में बदल देगा। इसमें रडार, सेंसर नेटवर्क, इंटरसेप्टर मिसाइलें, ड्रोन-रोधी तकनीक और रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम को एक साथ जोड़ा जाएगा, जिससे सुरक्षा प्रतिक्रिया पहले से कई गुना तेज हो जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि यह सिस्टम किसी भी हवाई खतरे को किलोमीटरों दूर से पहचान सकेगा, तुरंत अलर्ट भेजेगा,और ज़रूरत पड़ने पर खतरे को कुछ ही सेकंड में न्यूट्रलाइज़ कर देगा। यह नई तैनाती G20, संसद, राष्ट्रपति भवन, पीएमओ और पूरे NCR के लिए एक मजबूत सुरक्षा परत तैयार करेगी।

सरकार का मानना है कि यह कदम भारत की राजधानी को विश्वस्तरीय एयर सिक्योरिटी मानकों के बराबर खड़ा कर देगा।यह स्वदेशी ‘एयर डिफेंस कवच’ न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता का बड़ा संदेश भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *