Headline
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव

दिल्ली : ‘आप’ ने जारी की चौथी लिस्ट, केजरीवाल नई दिल्ली से, सीएम आतिशी कालका जी से लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली, 15 दिसंबर : आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की रविवार को चौथी और अंतिम सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली और मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने आज दिल्ली विधानसभा के लिए चौथी और अंतिम सूची जारी की जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

श्री पाठक ने कहा, “श्री केजरीवाल को नई दिल्ली, सुश्री आतिशी को कालकाजी और पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को शकुर बस्ती विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह बुरारी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना जय भगवान, सुल्तान पुर माजरा मुकेश कुमार अहलावत, नागलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमारबाग से वंदना कुमारी, त्रिनगर प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार से सोमदत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारान इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, मोतीनगर से शिवचरण गोयल, राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरि नगर से राजकुमार ढिल्लों, तिलक नगर से जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिंद्र यादव, उत्तम नगर से पोश बालियान (पूजा नरेश बालियान), द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली छावनी से विजेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूरबानगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आर के पुरम से प्रमिला टोकस, मेहरौली से नरेश यादव और अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से अजय दत्त को प्रत्याशी बनाया गया है।”

उन्होंने कहा कि इसके अलावा संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्लाह ख़ान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ की चौथी सूची में कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल का टिकट कटा है और उनकी आज ही पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को टिकट दिया गया है। गैंगस्टर से संबंधों के आरोप में जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है।

चौथी लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा गायब है। उनके पास ना सीएम चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और न दिल्ली के लिए कोई विजन है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”।

केजरीवाल ने आगे लिखा, “उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top