पटना, 12 दिसंबर: राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। बुधवार को उन्होंने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि वे आने वाले चुनावों में दो राज्यों से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन दो राज्यों से वे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने इसके साथ ही अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उनकी बहन के साथ हाल ही में हुई एक घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने सरकार और संबंधित एजेंसियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
राजनीतिक हलकों में तेज प्रताप के इस बयान को 2025 के चुनावी समर से पहले एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। राजद खेमे में भी उनके इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे प्रचार पाने की कोशिश बताया, जबकि समर्थक इसे तेज प्रताप की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता से जोड़कर देख रहे हैं।