नई दिल्ली, 20 दिसंबर: सरसावा सहारनपुर स्थित नकुल रोड प्राणनाथ ज्ञानपीठ में प्राच्य विद्या सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ज्योतिष आचार्य एवं संत महात्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर दिव्य शक्ति अखाड़ा के मुख्य सेवक एवं संचालक आचार्य महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी एवं प्राणनाथ ज्ञानपीठ ट्रस्ट के संचालक स्वामी राजन महाराज जी ने पुष्प वर्षा कर दिल्ली निवासी डॉक्टर रेखा बांका को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया। इस अवसर पर अखाड़ा बाबा निरंजन नाथ अवधूत जी महाराज एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर पुरी भी उपस्थित रहे। नवविभूषित महामंडलेश्वर डॉक्टर रेखा बांका जी महाराज ने कहा कि मुझ पर यह बड़ी जिम्मेदारी सोप गई है जिसका में अंतःकरण एवं स्वच्छ मन से निर्वहन करूंगी। उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर का कार्य समाज की कुरीतियों, बुराइयों को समाप्त कर मानव कल्याण के लिए निरंतर काम करना है। मैं पहले से भी समाज सेवा के प्रति यथासंभव अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करती आई हूं। आगे भी इस महान उपाधि के अनुरूप में अपना आचरण एवं कार्य कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करूंगी। इस अवसर पर पंजाब की वास्तुकार वंदना यादव, वंशिता यादव एवं दिल्ली से वाई एल बांका, श्रीमती धूपिया जयवीर एवं पंकज भी उपस्थित होकर इस महान अवसर के गवाह बने।