Headline
हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम
बिभव कुमार बने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- “पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?”
फ़्रेंच फ़्राइज़ बच्चों के लिए धीमा जहर है: डॉ अर्चिता महाजन
गौतम अडानी, सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के आरोप में अडानी पर अमेरिका में मुकदमा, शेयरों में गिरावट
जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के पास अपार संभावनाएं : स्मृति ईरानी
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
मोदी को मिला गुयाना, डोमिनिका सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रोफ़ेसर काले कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे प्रोफेसर प्रद्युम्न : प्रो.भागी

डीयू के रन फॉर विकसित भारत में दौड़े पांच हजार छात्र

-कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने युवाओं को खुद वोट डालकर दस-दस लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा

-राजकुमार राव और साइना नेहवाल ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

नई दिल्ली, 08 मई: दिल्ली विश्वविद्यालय में रन फार विकसित भारत का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्रों से मतदान करने की अपील की गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10-10 लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर दौड़ में शामिल छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल व आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के पूर्व छात्र राजकुमार राव विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे।

रन फॉर विकसित भारत को कुलपति प्रो योगेश सिंह ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ का आयोजन सुबह सात बजे विश्वविद्यालय के गेट नंबर से एक से किया गया। दौड़ गेट नंबर चार से होते हुए खेल परिसर में संपन्न हुई। कुलपति ने छात्रों से आह्वान किया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने में सभी छात्र अपनी भूमिका खोजें। दौड़ में एनसीसी, एनएसएस सहित पांच हजार छात्रों, विभिन्न कॉलेजों से नोडल ऑफिसर और स्पोर्ट्स शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजे प्रो बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पंकज अरोड़ा, खेल निदेशक डॉ. अनिल कुमार कलकल समेत अन्य पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

कुलपति ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और अच्छा बने। उसमें हम सबका अपना-अपना योगदान हो। उन्होंने कहा आपके इस कार्य से लोकतंत्र मजबूत होगा और अगले 25 साल में देश में बहुत कुछ अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि आप लोग जब अच्छा करेंगे तभी देश के लिए अच्छा होगा। कुलपति ने मंचासीन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे इन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है, आप सब भी अपनी जिंदगी में देश का नाम ऊंचा करने का प्रण लें। प्रो. योगेश सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने में सभी बच्चे अपनी भूमिका खोजें। देश को आप सबकी बहुत जरूरत है।

आचार संहिता का बताया था उल्लंघन

डीयू के शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताते हुए दौड़ को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। शिक्षकों की ओर से कहा गया था कि यह आयोजन राजनीतिक रूप से प्रेरित है, जबकि डीयू की ओर से कहा गया था कि इसे मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भी विकसित भारत एम्बेसडर के सहयोग से कार्यक्रम के तहत आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top