नई दिल्ली, 08 सितंबर : जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने स्वागत किया। इस दौरान कलाकारों ने मेहमान का नृत्य और गायन से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।