Headline
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन
सीतारमण ने तनोटराय माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित
पूर्वांचलियों के सम्मान का दिखावा कर रही आप : तिवारी
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने और स्किल डिमांड पूरा करने का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर में पुलिस के दृष्टिकोण में बदलाव का समय आ गया है : शाह
पीसीओएस कभी-कभी परिवारों में आनुवंशिक चलता है‌ और बांझपन का कारण बनता है : डॉ अर्चिता महाजन
राम मंदिर देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी, ताजमहल को पीछे छोड़ा
वाराणसी में सपा का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचा बवाल

जी-20 : दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग, पुलिस ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 22 अगस्त : जी-20 सम्मेलन की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। ताकि जी20 सम्मेलन के दौरान नियंत्रित क्षेत्रों में वाणिज्यिक (कमर्शियल) और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रह सकें।

10 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था

जी-20 सम्मेलन सम्मेलन में यातायातकर्मियों की भी बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए उन्हें भी कई स्तर पर प्रशिक्षण दिए गए। 10 हजार से अधिक यातायातकर्मी सम्मेलन के दौरान यातायात प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक दिल्ली यातायात पुलिस की संख्या लगभग 5,500 है जिनमें सभी रैंक के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

चल रही जोरों से तैयारी

जी-20 सम्मेलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिल्ली में 76 हजार गमले वाले पौधे लगा रहा है। इनमें से 35 हजार गमले प्रगति मैदान के आसपास, 25 हजार गमले राजघाट और इसके आसपास के इलाकों में लगाए जा रहे हैं।

कुल कितने पौधे लगाए जाएंगे?

विभाग तीन लाख 30 हजार पौधे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें 2.54 लाख पौधे व झाड़ियां और 76 हजार गमले वाले पौधे शामिल हैं। जी-20 के चलते गमले लगाने का काम शिखर सम्मेलन के आयोजन से दो दिन पहले तक चलेगा।

नौ सितंबर की रात में आएंगे सभी राष्ट्राध्यक्ष

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सात सितंबर की रात से 29 देशों के मंत्रियों व अन्य के अलावा 13-14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों को दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। आठ सितंबर से शुरू होने वाले सम्मेलन में ये विदेशी मेहमान ही पहले प्रगति मैदान में सम्मेलन में हिस्स लेंगे।

नौ सितंबर की रात 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। वे होटलों में ठहरेंगे। उसके बाद 10 सितंबर की सुबह 8.30 बजे सभी राजघाट पहुंचेंगे। वहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाने के बाद प्रगति मैदान में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top