Highlights

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी के बर्लिन में दिए गए बयान को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारत के चुनावी तंत्र पर सवाल उठाते हुए कथित गड़बड़ियों की बात कही, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को देश की छवि खराब करने वाला करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की प्रगति से नफरत है और वे बार-बार भारत में अराजकता फैलाने की भाषा बोलते हैं।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत का चुनावी तंत्र दुनिया के सबसे मजबूत और पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रणालियों में से एक है, जिस पर सवाल उठाकर कांग्रेस जनता का भरोसा कमजोर करना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनावों में हार के बाद कांग्रेस विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी कर रही है।

इस पूरे विवाद पर कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राहुल गांधी के बयान ने एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी टकराव को तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *