मैड्रिड/नई दिल्ली, 15 जनवरी: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 13-14 जनवरी तक स्पेन की आधिकारिक यात्रा की और इस दौरान उन्होंने किंग फिलिप (षष्टम) और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ से मुलाकात की।
विदेश मंत्री के रूप में डॉ. जयशंकर की मैड्रिड की यह पहली यात्रा थी। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि राजा और राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बातचीत पर संतोष व्यक्त किया तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए पिछले साल श्री सांचेज़ की भारत यात्रा से बनी अनुकूल स्थिति का लाभ उठाने पर सहमति व्यक्त की।
विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष, विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस के साथ बैठक की और द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम तथा आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों की समीक्षा की। मंत्रियों ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, पर्यटन, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।