Headline
स्वदेशी मेला 2024: भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ स्वदेशी मेला आरम्भ
द्वारका के सीसीआरटी ग्राउंड में स्वदेशी मेला कल से शुरू, 23 अक्टूबर तक होगा मेला का आयोजन
द्वारका में 16 से 23 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन
डिजिटल एडवर्ड्स: दिल्ली के डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अग्रणी
शरीफ सिमनानी स्किन क्लिनिक पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया झंडा तोलन, पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान की हो स्थापना : समाजवादी समागम

पटना, 23 जनवरी: समाजवादी समागम ने सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान की स्थापना करने की आज मांग की।

समागम के महासचिव डॉ. अनिल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को यहां जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, नेपाल, कलकत्ता, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के समाजवादी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाजवादी साथियों ने यह मांग की कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान किया जाय। साथ ही उनके नाम पर एक शोध संस्थान तथा विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाय।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया। पहले सत्र में, कर्पूरी जी के ऊपर तीन पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ, जिसमें कर्पूरी ठाकुर के जीवन एवं उनके विचारों को विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है। पहले सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्याम रजक ने की। प्रो. राजकुमार जैन ने कर्पूरी ठाकुर के बारे में परिचय दिया। साथ ही प्रो. आनन्द कुमार, सांसद रामनाथ ठाकुर, कर्नाटक से विधायक बी. आर. पाटिल, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. विनय भारद्वाज, हैदराबाद से गोपाल सिंह, भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, प्रफुल्ल सामंत राय ने अपने विचार रखे तथा कर्पूरी जी के विचारों को विस्तृत रूप से उल्लेख किया।

समागम के महासचिव ने बताया कि दूसरे सत्र में युवाओं ने अपने विचार रखे। इस सत्र में युवा वक्ता अनुपम कुमार, मिस गुड्डी, मार्टिना चक्रवर्ती, ई. संतोष यादव, ई. राजकुमार पासवान, प्रज्ञा सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। उनलोगों का मानना था कि आज की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के विचारों का बहुत बड़ा योगदान होगा जब वर्तमान राजनीतिक दल उनके विचारों को समाज के नीचे तबके तक ले जाने का काम करेंगे।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि भोजनावकाश के बाद तीसरे सत्र का आरंभ हुआ, जिसमें जदयू नेता के. सी. त्यागी, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, माइकल फर्नांडिस, पूर्व सांसद देवेन्द्र यादव, अरुण श्रीवास्तव, डॉ. सुनिलम ने अपने विचार व्यक्त किये। इस सत्र में वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ विरोध करने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता। समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया के विचार को अपनाना होगा।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अरविन्द निषाद, गौतम सागर राणा, अखलाक अहमद, शंकर तिवारी, टी.एन. प्रकाश, महेन्द्र यादव, राजवीर पवार, विजय राजभर, शाहिद कमाल, रामेश्वर ठाकुर सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top