मुंबई, 08 जून : दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क से बॉलीवुड फिल्म निर्माता चंदा पटेल ने मुलाकात की। चंदा पटेल की यह मुलाकात दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज होटल में हुई। चंदा पटेल ऐसी पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन गईं, जिन्होंने एरोल मस्क से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।

इस मौके पर दोनों के बीच फिल्म निर्माण, बॉलीवुड की वैश्विक पहुंच और भविष्य में संभावित सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई। चंदा पटेल हाल ही में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर लॉन्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। फ्रांस से लौटने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार कर रही हैं और अब वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसरों को तलाश रही हैं। एरोल मस्क से हुई यह मुलाकात उसी दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखी जा रही है। बैठक के दौरान एरोल मस्क ने भारतीय सिनेमा की भव्यता, रचनात्मकता और इसकी तेजी से बढ़ती वैश्विक पहचान पर गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की कहानियां, संगीत और दृश्यात्मक शैली न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि वैश्विक दर्शकों को भी सांस्कृतिक रूप से जोड़ती हैं। वहीं, चंदा पटेल ने भारतीय सिनेमा की बदलती धारा, तकनीकी नवाचारों और नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं की सोच को सामने रखा।

चंदा पटेल ने कहा, “एरोल मस्क से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। हमारी बातचीत बेहद प्रेरणादायक थी, जहां हमने कहानी कहने की ताकत, भावनाओं की वैश्विक भाषा और भारतीय सिनेमा के प्रभाव पर चर्चा की।” अब जब उनकी फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ पहले से ही सुर्खियों में है, यह मुलाकात उनके करियर के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *