मुजफ्फरपुर ,16 दिसंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अत्यंत गरीबी से जूझ रहे एक पिता ने अपने पांच मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की जान फांसी का फंदा गले में पूरी तरह न कस पाने के कारण बच गई।
मृतक की पहचान अमरनाथ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि घर में खाने के लिए एक दाना तक मौजूद नहीं था। छह लोगों का पूरा परिवार एक ही टूटी-फूटी चौकी पर सोने को मजबूर था। रोजी-रोटी के साधन खत्म हो चुके थे और कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अमरनाथ काफी समय से मानसिक तनाव में था। गरीबी, बच्चों की भूख और भविष्य की चिंता ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
बचाए गए दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह घटना समाज और सिस्टम दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है—कि आखिर कोई पिता अपने ही बच्चों के साथ मौत को गले लगाने पर क्यों मजबूर हो जाता है।