नई दिल्ली, 11 दिसंबर: गोवा के चर्चित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद दोनों भाई दिल्ली से भागकर थाईलैंड पहुंचे थे।
अधिकारियों के अनुसार, इंटरपोल की समन्वय भूमिका के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों को पकड़ा। गोवा पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। अग्निकांड में क्लब प्रबंधन की भूमिका और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद से ही लूथरा ब्रदर्स फरार बताए जा रहे थे।
जांच एजेंसियों का कहना है कि दोनों भाइयों से पूछताछ मामले के कई अहम पहलुओं पर रोशनी डाल सकती है।