मुजफ्फरपुर (बिहार), 26 जुलाई : गुजरात की एक पुलिस टीम ने बुधवार को उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के अनुसार, आरोपी अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार को जिले के सदातपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कहा, ”आरोपी जिले के गरीबा गांव का रहने वाला है। वह कांटी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सदातपुर इलाके के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।”
उन्होंने बताया, ”वेबसाइट पर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास किए जाने की जानकारी मिली थी और आईपी एड्रेस आरोपी का निकला” जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने कहा, ”बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल फोन में साइबर अपराध के सबूत हैं।”
मुजफ्फरपुर पुलिस के प्रमुख ने कहा, गुजरात से आई पुलिस टीम दुबे को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।