नई दिल्ली, 30 सितंबर : छावला इलाके में तेज रफ्तार कार चालक ने खेत के पास सो रहे युवक को कुचल दिया। इस दौरान युवक गाड़ी के नीचे फंस गया, जिससे गाड़ी जाम हो गई। आरोपी चालक ने युवक को निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया और फरार हो गया। वहां युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय बहादुर परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रहता था। वह 25 दिन पहले बड़े भाई रोहन के घर छावला में आया था। रोहन का बेटा अमनीश छावला में फल बेचने का काम करता है। 22 वर्षीय अमनीश ने बताया कि उसके चाचा कई दिनों से एटा जाने के लिए बोल रहे थे। 27 सितंबर की सुबह वह कहीं चले गए, जिसके बाद उन्हें लगा कि वह एटा चले गए। अगले दिन उनके जानकारों ने बताया कि तुम्हारा चाचा खेत में है और घायल है। अमनीश अपने माता-पिता के साथ खेत में पहुंचा। वहां बहादुर मृत अवस्था में पड़ा था।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता लगा कि 27 सितंबर की शाम को करीब 5:40 बजे बहादुर खेत के पास आया और वहां बैठ गया। कुछ देर बाद बहादुर वहीं लेट गया। करीब 5:55 बजे सफेद रंग की तेज रफ्तार कार आई और बहादुर को कुचल दिया। पुलिस ने अमनीश के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।