पटना, 06 जून: बिहार की नीतीश कुमार सरकार को रविवार को खगड़िया-भागलपुर पुल गिरने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, जो इसे बनाने के लिए जिम्मेदार थी, को बिहार में दो और परियोजनाएं सौंपी गई थीं। ये दो परियोजनाएं हैं सोनपुर-दीघा पहुंच मार्ग और पटना में लोहिया पथ चक्र का हरताली मोड़ खंड।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) के चीफ इंजीनियर, सर्कल 1, जितेंद्र कुमार ने कहा, सोनपुर-दीघा एप्रोच रोड के निर्माण का ठेका एस.पी. सिंगला कंपनी को दिया गया था और इसकी फिनिशिंग का काम अभी चल रहा है। इस साल 11 जून को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर 2.87 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड को जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।
इस अप्रोच रोड के शुरू होने के बाद यात्रियों का कम से कम 1 घंटा बचेगा। परियोजना की लागत 383 करोड़ रुपये है। पटना के मध्य में स्थित लोहिया पथ चक्र की हरताली मोड़ परियोजना का भी इस साल जुलाई में उद्घाटन होने की उम्मीद है।
बीआरपीएनएनएल के मुख्य अभियंता, सर्कल 2, सुनील कुमार ने कहा, लोहिया पथ चक्र का निर्माण एस.पी. सिंगला कंपनी को दिया गया था और परियोजना की लागत 391 करोड़ रुपये है।
इससे बोरिंग कैनाल रोड से दरोगा प्रसाद राय पथ जाने वाले यात्रियों को परेशानी मुक्त ड्राइविंग अनुभव मिलेगा और बेली रोड के दोनों ओर आने वाले यात्रियों को भी परेशानी होगी। एक अंडरपास भी परियोजना का एक हिस्सा है। राजभवन के पास लोहिया पथ चक्र का प्रथम चरण पूरा हो चुका है।
सुनील कुमार ने कहा, रविवार को गंगा नदी पर गिरने वाला पुल तीसरा प्रोजेक्ट था, जिसे एसपी सिंगला कंपनी को 1,710 करोड़ रुपये की लागत से दिया गया था। कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस हरियाणा के पंचकूला में है।