कोलकाता, 14 जून: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है. मॉल में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे लोगों को बाहर निकाल दिया गया है. दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए पहुंच गए हैं. मॉल के शीशे को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. शुरू में यह पता ही नहीं चल पा रहा था कि आग कहां लगी. चारों ओर सिर्फ धुआं ही धुआं था.
कोलकाता के एक्रोपीलिश मॉल में आग से मची अफरा-तफरी
आग बुझाने के लिए 15 दमकल इंजन भेजे गए. मॉल के आसपास के इलाके में धुआं भर गया. कसबा के एक्रोपीलिश मॉल में दिन के 12 बजे के आसपास आग लग गई. आग लगते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई. उस समय शॉपिंग कर रहे लोगों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई.
दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए भेजे 15 दमकल इंजन
दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए 15 दमकल इंजन को भेजा. दमकलकर्मियों ने सबसे पहले यह पता लगाया कि आग कहां लगी है. पता चला कि आग मॉल के चौथे तल्ले पर लगी थी. बता दें कि कोलकाता के कसबा स्थित इस मॉल के बाहरी हिस्से में लगे कांच को तोड़ने का काम शुरू किया गया, ताकि मॉल के अंदर का धुआं बाहर निकल जाए और अंदर मौजूद लोगों का दम न घुटे.
धुआं से कई लोगों के बीमार होने की खबर, दमकल मंत्री पहुंचे
हालांकि, दमघोंटू धुआं के कारण कुछ लोगों के बीमार होने की खबर है. सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस खुद वहां पहुंचे और स्थिति की निगरानी शुरू कर दी. इलाके में इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. समाचार लिखे जाने तक सिर्फ यही पता चल पाया है कि आग चौथे तल्ले पर लगी है. दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए 2 हाइड्रॉलिक सीढ़ियां मंगाई गईं हैं.