Headline
पूर्वांचलियों के सम्मान का दिखावा कर रही आप : तिवारी
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने और स्किल डिमांड पूरा करने का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर में पुलिस के दृष्टिकोण में बदलाव का समय आ गया है : शाह
पीसीओएस कभी-कभी परिवारों में आनुवंशिक चलता है‌ और बांझपन का कारण बनता है : डॉ अर्चिता महाजन
राम मंदिर देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी, ताजमहल को पीछे छोड़ा
वाराणसी में सपा का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचा बवाल
लालू-नीतीश का उद्देश्य समाज को बांटकर राजनीति करना : प्रशांत
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल: एलजी ने ईडी को आप संयोजक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

कैम्ब्रिज मेयर बैजू थिट्टाला ने दिल्ली सरकार के बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का किया दौरा

नई दिल्ली, 19 दिसंबर: दिल्ली में गुरुवार को कैम्ब्रिज के मेयर बैजू थिट्टाला ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एएसओएसई), एंड्रयूज गंज का दौरा किया। इस मौके पर दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वारीश प्रताप भी मौजूद रहे।

परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स स्पेशलाइजेशन के इस स्कूल में स्टूडेंट्स के म्यूजिक बैंड ने दोनों का स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने स्कूल प्रांगण में लगे फाइन आर्ट्स की प्रदर्शनी का जायजा लिया। विजिट के दौरान मेयर बैजू थिट्टाला ने स्कल्प्चर लैब, म्यूजिक रूम और विजुअल आर्ट्स के लैबों का दौरा किया, स्टूडेंट्स की बनाई कलाकृतियों को देखा और उनसे बातचीत की।

विजिट के दौरान कैम्ब्रिज मेयर बैजू थिट्टाला ने सबसे पहले स्कूल प्रांगण में स्टूडेंट द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा। यहाँ छात्रों द्वारा विभिन्न भारतीय चित्रकला शैली के फाइन आर्ट पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की गई थी। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई बंगला चित्रकला शैली की पेंटिंग्स और कलाकृतियों को मेयर ने काफी सराहा।

स्कूल में म्यूजिक लैब में विजिट के दौरान छात्रों ने कैम्ब्रिज मेयर के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों में विभिन्न म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की धुन पर पहले वेस्टर्न म्यूजिक और उसके बाद क्लासिकल इंडियन म्यूजिक की प्रस्तुति की। संगीत की धुन पर मेयर भी थिरकने लगे थे।

म्यूजिक लैब के बाद मेयर ने फाइन आर्ट्स के लैबों का दौरा किया, स्टूडेंट्स की बनाई कलाकृतियां देखी। साथ ही स्कल्प्चर लैब में मिट्टी पर स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई महीन कलाकृतियों को भी देखा और स्टूडेंट्स से बातचीत की।

इस मौके पर कैम्ब्रिज मेयर बैजू थिठ्ठाला ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की और एक सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए सरकार की सराहना की।

उन्होंने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आए ये बदलाव बहुत सकारात्मक है। यहां बच्चों को मिल रही सुविधाएं, शिक्षकों द्वारा पढ़ने-पढ़ाने का इनोवेटिव तरीका अपनाना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा, “वो इसी तरह मेहनत करते रहें, अपने स्किल्स के दम पर वो हर मुकाम हासिल करेंगे।”

विजिट के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कैम्ब्रिज मेयर को एएसओएसई में सिखाए जा रहे विभिन्न करिकुलम के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा, “अपने स्कूल में कैम्ब्रिज मेयर की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है। उनका हमारे स्कूल में आना और यहां सीखने के लिए अपनाए जा रहे इनोवेटिव तरीक़ों से रूबरू होना न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक मंच पर भी शिक्षा के प्रति दिल्ली सरकार के समर्पण को दिखाता है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन के एक प्रतीक के रूप में है। ये सीखने का एक ऐसा माहौल तैयार करता है, जहां छात्र न केवल मुख्य विषयों को सीखते हैं बल्कि आधुनिक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स भी सीखते हैं।

उन्होंने कहा,”अब तक सिस्टम में ऐसे स्कूल थे जो बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना तय करते थे| लेकिन कभी किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसे स्कूल भी होंगे जहां बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारते हुए यह तय किया जाएगा कि उन्हें आर्टिस्ट बनाना है| उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार ने अपने परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स डोमेन के इन स्कूलों के ज़रिए इस सपने को पूरा करने का काम किया है।”

गौरतलब है कि कैंब्रिज मेयर बैजू थिठ्ठाला भारतीय नागरिक हैं एवं मूलत: केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं। वर्ष 2004 में इंग्लैंड जाने से पहले वह लगभग 8 साल दिल्ली में भी रहे हैं । बच्चों से भेंट करते हुए उन्होंने अपने गांव से कैंब्रिज मेयर तक की यात्रा के कई रोचक संस्मरण साझा किए तथा हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top