नई दिल्ली, 18 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्री ओमान चांडी जी के निधन से हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया था। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं, खासकर जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम करते थे और बाद में जब मैं दिल्ली आ गया था।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उसकी आत्मा को शांति मिलें।”
श्री चांडी का लंबी बीमारी के बाद आज तड़के चार बजकर 25 मिनट पर बेंगलुरु के चिन्मय अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। श्री चांडी के पुत्र चांडी ओम्मेन ने एक फेसबुक पोस्ट में पिता के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, “अप्पा का निधन हो गया है।”