नई दिल्ली, 22 नवंबर: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लांच किया। कैंपेन के तहत दिल्ली भर में अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही मुफ्त की 6 रेवड़ियों 24 घंटे बिजली, पानी, शानदार शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में शानदार इलाज, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर आम आदमी पार्टी के नेता चर्चा करेंगे और लोगों को बतायेंगे कि भाजपा को वोट दिया तो ये 6 रेवड़ियां बंद हो जाएंगी।
इस दौरान उन्होंने मुफ्त की छह रेवड़ियों का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें उनका विस्तार से जिक्र है। यह कैंपेन 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता का पैसा है तो उस पर पहला हक भी जनता का ही है। अब बहुत जल्द सातवीं रेवड़ी भी आने वाली है, जिसमे हर महिला के अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये डालने की शुरुआत की जाएगी।
केजरीवाल ने रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च कर कहा कि दिल्ली के चुनाव सिर पर हैं और आज से हम पूरी दिल्ली के अंदर एक नया कैंपेन लॉन्च करने जा रहे हैं। उस कैंपेन का नाम रेवड़ी पर चर्चा है। पूरी दिल्ली के हर गली-मोहल्ले और सोसाइटी के अंदर मिलाकर 65 हजार मीटिंग की जाएंगी। छोटी-छोटी मीटिंग की जाएंगी। उन छोटी-छोटी मीटिंग्स के अंदर हमारे कार्यकर्ता, मंडल अधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अधिकारी, बूथ अध्यक्ष और उनकी टीम, साथ ही ऊपर के हमारे जितने कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, वो जनता के बीच में जाएंगे, उनसे बात करेंगे और पेम्प्लेट्स बांटेंगे।
इस पेम्प्लेट्स के जरिए हम जनता को यह बता रहे हैं कि दिल्ली में हमने काम तो बहुत सारे किए। आने वाले 15 दिनों का यह हमारा कैंपेन है। यह हमारे कैंपेन का पहला चरण है, जो 25 नवंबर से शुरू होगा और 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान हम गली-गली, मोहल्ले और सोसाइटी में जाएंगे और जनता के बीच अपनी ये सारी बातें रखेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि 15 दिन के अंदर हम दिल्ली का एक-एक घर इस पूरे कैंपेन से कवर कर लेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि मोटे-मोटे तौर पर 6 मुफ्त की रेवड़ियां हमने दिल्ली के लोगों को दी हैं।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि हम यह 6 मुफ्त की रेवड़ियां दे रहे हैं। भाजपा खुलेआम कह रही है कि यह 6 मुफ्त की रेवड़ियां बंद होनी चाहिए। दिल्ली की जनता हमें बताए कि यह 6 मुफ्त की रेवड़ियां चाहिए या नहीं चाहिए। यह मुफ्त की 6 रेवड़ियां, 6 सुविधाएं हैं, जो हमने दिल्ली की जनता को दिल्ली की जनता के पैसे से दी हैं। अगर भाजपा आ गई तो यह सुविधाएं बंद कर देगी। आज देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उप्र, उत्तराखंड में से किसी भी राज्य में एक भी रेवड़ी जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, वो नहीं है। तो जब 20 राज्यों में नहीं है, तो यहां भी नहीं देंगे। जाहिर सी बात है कि ये यहां भी इसे बंद कर देंगे। उनका कमिटमेंट है कि यह नहीं होना चाहिए।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह सब कर पाए लेकिन बाकी कोई सरकार नहीं कर पाई। उसका कारण क्या है, यह भी समझना जरूरी है। पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण तो यही है कि कोई और सरकार ये सब काम इसलिए नहीं कर पाई, क्योंकि उनके पास अरविंद केजरीवाल जैसा दूरदर्शी और ईमानदार नेता नहीं है। दूसरा कारण है कि सब के सब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, इसलिए काम नहीं कर पाते।
वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। दिल्ली के लोग पिछली बार की इस बार भी प्रचंड बहुमत देकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएगी। जिन लोगों को टिकट दिया गया है, वो सभी जमीनी स्तर के नेता है। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले दो महीने से लगातार जनता के बीच में सक्रिय है। हमने सबसे पहले ‘आपके विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके विधायकों ने जो काम किया, उसे हम लेकर गए। दूसरे चरण में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पदयात्रा करके जनता से सीधा संवाद किया।
तीसरे चरण में, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश, लोकसभा, जिला, विधानसभा, वार्ड और मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारियों से अरविंद केजरीवाल ने सीधा संवाद किया और आगे की कार्य योजना बनाई।
फ्री सेवा को लेकर मजाक
गोपाल राय ने कहा कि अब उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने रेवड़ी पर चर्चा नाम से अभियान शुरू किया है। एनडीए गठबंधन जिस तरह सरकार द्वारा प्रदत्त फ्री सेवा को लेकर मजाक बना रहे हैं, उसे फ्री रेवड़ी बता रहे हैं, आखिर सही मायने में जनता को सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं से उनका जीवन स्तर में कितना बदलाव आया है इस सब के बारे में लोगों को बताया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारे अभियान को लेकर जनता के बीच जा जा रहे हैं, दिल्ली की जनता की तरफ से काफी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के कामों को लेकर जनता की चर्चा
गोपाल राय ने कहा कि जनता एक तरफ दिल्ली में तीन बार की भाजपा की केंद्र सरकार और उनके सांसदों द्वारा किए गए काम को और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी और उनके विधायकों के कामों को लेकर अब चर्चा करना शुरू कर चुकी है। लोग तुलना कर रहे हैं कि उन्होंने तीन बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई, इनके सांसद बनाए लेकिन इन्होंने दिल्ली के लिए क्या काम किया? और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और उनके विधायक बनाए तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या किया?
लोगों के फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों का चयन
गोपाल राय ने यह भी बताया कि इस कैंपेन के तहत उन आठ विधानसभा क्षेत्र, जहां पर आज की तारीख में आप के विधायक विधायक नहीं हैं, वहां पर भी हमारे चुनावी अभियान को और तेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही घोषित किया था कि इस बार आम आदमी पार्टी सर्वे और क्षेत्र में लोगों के फीडबैक के आधार पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर रही है। इसी प्रकिया के तहत हमने इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने उम्मीदवारों का चयन किया है।