नई दिल्ली, 02 फरवरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली के सदर बाजार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने नई तरह की राजनीति लाने की बात कही थी। भ्रष्टाचार मिटाने, प्रदूषण और यमुना नदी साफ करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार कर जनता का पैसा चोरी किया है।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कैसे केजरीवाल एक छोटी वैगन-आर कार में घूमते हुए करोड़ों के शीश महल में पहुंच गए। उन्होंने टीम केजरीवाल का पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इन नौ आम आदमी पार्टी नेताओं में एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी या अल्पसंख्यक वर्ग का व्यक्ति नहीं है।

राहुल गांधी ने केजरीवाल को दलित विरोधी भी बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दलितों के लिए स्कॉलरशिप योजना लेकर आए। उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ 25 लाख रुपये दिए और इसके विज्ञापन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हिंसा के समय केजरीवाल कहीं नहीं दिखाई दिए थे। राहुल गांधी ने भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य जनता का पैसा छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर रोजगार देने वाले छोटे व मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया। जीएसटी से अडानी-अंबानी को नुकसान नहीं हुआ बल्कि छोटे व मध्यम व्यवसाय खत्म हो गए।

यही कारण है कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आज देश में 50 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने जनता से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल भारद्वाज को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *