Headline
दिल्ली में नवंबर अंत से शुरू हो जाएगा नर्सरी में दाखिला
एमवीए है ‘अस्थिर गाड़ी’, मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही है नूराकुश्ती: प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली प्रदूषण: गोपाल राय ने सचिवालय कर्मियों को अलाव जलाने से रोकने लिए हीटर वितरित किये
गुरपतवंत सिंह पन्नू की राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद छावनी में तब्दील अयोध्या
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की 13 नवंबर से शुरुआत
मंडी: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राकेश कुमार, नम आंखों से पत्नी ने जय हिंद के नारों से पति को दी अंतिम विदाई
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएफआई प्रमुख की मेडिकल जांच करने का दिया एम्स को निर्देश
सर्दी-खांसी ने जकड़ लिया है, तो बिना दवाई के इन 5 उपायों से होगा ठीक
ऐप को डिलीट करने के बाद भी रह जाती है आपकी पर्सनल इनफार्मेशन

कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकता की घोर विरोध रही है : नरेंद्र मोदी

बोकारो, 10 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो जिले के चंदनक्यारी में भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

श्री मोदी ने आज कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए सबका प्रयास हो इसकी जरूरत है। इसलिए आप सभी को कांग्रेस जेएमएम की बहुत बड़ी साजिश से सर्तक रहना है। सजग रहना है। कांग्रेस जेएमएम की चौकड़ी ने नया खेल खेलना शुरू किया है। ये सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकता की घोर विरोध रही है। आजादी के बाद हमार दलित समाज, हमारा एससी समाज बिखरा रहा, हमारा आदिवासी भाई बहना बिखरा रहा, हमारा ओबीसी समाज बिखरा रहा तब तक कांग्रेस बांटो और राज छीनों के सिद्धांत पर मजे से केंद्र में सरकार बनाती रही। लेकिन जैसे ही समाज एकजुट हुआ। हमारे दलित समाज के भाई बहन एससी के रूप में उनकी पहचान बनी। आदिवासी भाई बहन की एसटी के रूप में पहचान बनी तो कांग्रेस ने कभी भी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार नहीं बना पाई।

उन्होंने कहा कि 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला। ओबीसी के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुट गया उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोगसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई। ओबीसी की सामूहिक ताकत को उसको तोड़ना चाहती है। और ओबीसी की ताकत को तोड़कर उन्हें सैंकड़ों अलग अलग जातियों में बांटना चाहती है। कांग्रेस जेएमएम वाले जातियों को एक दूसरे से लड़ाना चाहती है। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी छोटी जातिया खुद को ओबीसी मानना छोड़ दे और अपनी अपनी जातियों में ही उलझी रहे। क्या आप भी चाहते ही कि ओबीसी समाज 100 टुकड़ों में बंट जाए। ऐसा अगर टूट गये तो आपकी आवाज कमजोर हो जाएगी। कोई भी नहीं चाहता है कि समाज बिखरे। इसलिए हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि झारखंड के नौजवान बहुत बड़ी संख्या में सेना में है। जम्मू काश्मीर में आतंक के दौर में हमने अनेक जवानों को खोया है। इसका बहुत बड़ा कारण 370 की दीवार थी। मोदी ने उस 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया। आपके सहयोग से झारखंड में भाजपा यहां घुसपैठियों पर लगाम लगाएगी। आपकी बेटियां सुरक्षित हो, आपकी जमीन सुरक्षित हो इसके लिए यहां भाजपा एनडीए की सरकार बहुत जरूरी है। साथियों हमें ऐसा झारखंड बनाना है कि जो देश के टॉप के समृद्ध राज्यों में गिना जाए। इसलिए मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपको भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना है।l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top