Headline
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, आप उम्मीदवार महेश कुमार खीची ने जीता मेयर चुनाव

नई दिल्ली, 14 नवंबर: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खीची ने जीत हासिल की है। इससे पहले कांग्रेस ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। भाजपा और आप सांसदों ने मतदान किया। भाजपा के सातों सांसदों रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया।

उधर वोटिंग प्रक्रिया के बीच कांग्रेस को झटका लगा। दरअसल, वोटिंग के बहिष्कार से नाराज कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनुद ने कहा कि कांग्रेस का आदेश है कि 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी हाउस में वोट नहीं करना है और इलेक्शन से वॉकआउट करना है। इससे सीधा फायदा भाजपा को होगा, जैसा कि कुछ दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव में हुआ था। इसमें भाजपा का उम्मीदवार की जीत हुई थी। मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो कि अभी मुस्तफाबाद वार्ड नं. 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं। पार्षद सबीला बेगम ने भी मतदान किया।

जनता का झेला आक्रोश: पत्र में आगे लिखा है कि, पिछले मेयर चुनाव में भी पार्टी के आदेश पर हमने वॉकआऊट किया था। इसके चलते हमने वार्ड में जनता का आक्रोश झेला था। फिलहाल उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की कोई बात नहीं कही है।

आप-भाजपा आमने सामने: गौरतलब है कि इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कल ही कर दी गई थी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर गौतमपुरी वार्ड से भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस बार मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top