नई दिल्ली, 30 सितंबर: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी जिला एवं शाहदरा जिला के लीड जिला मैनेजर और सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में एक संयुक्त बैठक बुलाकर केंद्र सरकार की मुद्रा लोन स्वनिधी योजना विश्वकर्मा योजना सभी वयस्क क्षेत्र निवासियों को बैंक से जोड़ने के लिए खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलाने जैसी कई योजनाओं की कार्य प्रगति जानी।

इस अवसर पर शाहदरा जिला की डीएम सुश्री ऋषिता गुप्ता उत्तर पूर्वी जिले के डीएम अरुण कुमार मिश्रा सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिवेदी निगम पार्षद पुनीत शर्मा प्रमोद गुप्ता मुकेश गोयल मौजूद रहे। बैंक अधिकारियों की जानकारी सुनने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने आदेश दिए कि कई क्षेत्रों में बैंकों की कमी के कारण बैंक आधारित योजनाएं जन-जन तक नहीं पहुंच पा रही हैं तो हजारों की संख्या में लोग बैंकों से जुड़े ही नहीं पा रहे हैं ऐसी कई शिकायतें जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा मुझे प्राप्त हुई इसलिए क्षेत्र के उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुसार और अधिक बैंक खोले जाएं और संभावनाओं को तलाशने के लिए बैंक अधिकारी क्षेत्र में जाकर बैंक खुलने की संभावनाओं को तलाशें उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने कार्यालय से एक टीम गठित कर निगम वार्ड स्तर पर सर्वे कर दूंगा और अधिक से अधिक बैंक खोलने पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *