नई दिल्ली, 28 मई : सुंदर नगरी में बनाए गए दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय में अभी तक बिजली पानी कनेक्शन न होने के चलते शिक्षा सत्र शुरू नहीं हो पाया है, इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धिगान ने किया। इस अवसर पर सुंदर नगरी वार्ड से निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल, नंद नगरी वार्ड से निगम पार्षद रमेश बिसाइयां, दिलशाद गार्डन वार्ड से पार्षद प्रत्याशी परवीन कसाना, पूर्व पार्षद विमलेश कोली, ज़िला सचिव मतलूब राणा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ आरिफ के अतिरिक्त बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, अभिभावक एवं बच्चे मौजूद थे।

विधायक वीर सिंह धींगान ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के बच्चे इस आधुनिक स्कूल बिल्डिंग का लाभ नहीं ले पा रहे हैं जो कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार ने स्कूल के रूप में उन्हें यह सौगात दी थी, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग एवं शिक्षा मंत्री इस मामले पर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही इस स्कूल में बिजली पानी का कनेक्शन देकर यहां शिक्षा सत्र शुरू नहीं किया गया तो वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

पार्षद मोहिनी जीनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है क्योंकि इस क्षेत्र की बच्चियों को आज स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा है जिसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार की एक महिला मुख्यमंत्री है जिनके इस लापरवाही पूर्ण रवय्ये पर उन्हें दया आती है। पार्षद रमेश बिसाइयां ने कहा की दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को इस ओर तुरंत ध्यान देकर यहां बिजली और पानी का कनेक्शन करना चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

इस विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जिला सचिव मतलूब राणा ने बताया कि इस विद्यालय के निर्माण पर तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 90 करोड रुपए का बजट खर्च किया था। बीते 22 नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी जी ने इसका उद्घाटन किया उसके बाद यह बिल्डिंग शिक्षा विभाग को समर्पित की गई, 6 महीने गुजर जाने के बावजूद शिक्षा विभाग इस विद्यालय में आज तक फायर की एनओसी, बिजली कनेक्शन और पानी कनेक्शन तक मुहैया नहीं करा पाया है, जिस कारण 6000 बच्चों की कैपेसिटी वाला यह स्कूल पूरी तरह से धूल फांक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *