Highlights

-बाजार की गिरावट के बावजूद निवेशकों को 8 हजार करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 23 जून: घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही जोरदार उतार चढ़ाव होता हुआ नजर आया। शुरुआती कारोबार में बाजार 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का शिकार हो गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर होने में भी सफल रहा। दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में दोबारा गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, मीडिया और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह हेल्थकेयर और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज आमतौर पर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 8 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 447.78 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 447.70 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 8 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,240 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,862 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,198 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 180 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,624 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,216 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,408 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर बढ़त के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स आज 704.10 अंक टूट कर 81,704.07 अंक के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 931.41 अंक की कमजोरी के साथ 81,476.76 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होने लगा‌‌। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 700 अंक की रिकवरी करके 238.50 अंक की कमजोरी के साथ 82,169.67 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स 511.38 अंक लुढ़क कर 81,896.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 172.65 अंक की कमजोरी के साथ 24,939.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 287.55 अंक लुढ़क कर 24,824.85 अंक के स्तर तक आ गया। इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से 230 अंक से अधिक की रिकवरी करके 25,057 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में दोबारा गिरावट आ गई। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 140.50 अंक की कमजोरी के साथ 24,971.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड 3.77 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.10 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.89 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.16 प्रतिशत और अदानी इंटरप्राइजेज 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंफोसिस 2.40 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.14 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.11 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.97 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *