हैदराबाद, 18 दिसंबर : बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री निधि अग्रवाल हाल ही में एक विवादित घटना को लेकर चर्चा में हैं। 2017 में फिल्म मुन्ना माइकल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निधि अग्रवाल, प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साहब के एक प्रमोशनल इवेंट के सिलसिले में हैदराबाद पहुंची थीं।
इवेंट के दौरान मौजूद भीड़ के एक हिस्से ने अभिनेत्री के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसका 31 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ती नजर आती है और कुछ लोग अभिनेत्री के बेहद करीब आकर असहज स्थिति पैदा कर देते हैं।
घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताते हुए आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने भी अभिनेत्री के समर्थन में आवाज उठाते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम की मांग की है।
फिलहाल इस मामले में निधि अग्रवाल या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो ने एक बार फिर महिला कलाकारों की सुरक्षा और सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण जैसे गंभीर मुद्दों को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।