नई दिल्ली, 09 दिसंबर: इंडिगो द्वारा पिछले सात दिनों में 4500 से अधिक उड़ानें कैंसिल किए जाने के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार एयरलाइन के ऑपरेटिंग स्लॉट कम करने की तैयारी कर रही है। जिन स्लॉट्स को इंडिगो उपयोग नहीं कर पा रही है, उन्हें अन्य एयरलाइंस को दिया जा सकता है ताकि यात्रियों को होने वाली परेशानी कम हो सके।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहा है और एयरलाइन से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है। लगातार कैंसिलेशन के कारण यात्रियों में नाराजगी बढ़ी है, वहीं सरकार का मानना है कि बिना उपयोग वाले स्लॉट्स को अन्य कंपनियों को देने से फ्लाइट संचालन सामान्य किया जा सकेगा।