Headline
दिल्ली सरकार सीएजी की रिपोर्ट पर जवाब दे : वीरेंद्र सचदेवा
लक्षद्वीप में मिला सदियों पुराना युद्धपोत, जहाज पर मिले तोप और लंगर
‘भारतपोल’ से अंतर्राष्ट्रीय जांच के मामले में देश में नये युग की शुरूआत : शाह
केरल पुलिस ने अभिनेत्री हनी रोज का बयान दर्ज किया
दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले किसान, उठाई समस्याएं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने लॉन्च किया अपना कैंपेन सॉन्ग, “फिर लाएंगे केजरीवाल”
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
नहीं हो सकता ईवीएम हैक, मतदाता सूची की जानकारी भी हर पार्टी को दी जाती है: मुख्य चुनाव आयुक्त
पप्पू यादव ने बीपीएससी मुद्दे को लेकर 12 जनवरी को किया बिहार बंद का आह्वान

‘आप-दा’ से कम नहीं दिल्ली सरकार, भाजपा ही करेगी सपने साकार : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 05 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अगले पांच साल के लिए सेवा का अवसर देने की अपील की है। श्री मोदी ने राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में रविवार को पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं दिल्ली वासियों से एक विशेष आग्रह करना चाहता हूं। दिल्ली के उज्जवल भविष्य और आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मैं यहां आपसे प्रार्थना करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें।”

दिल्ली में 70 सदस्य विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होने वाली है। भाजपा इस केंद्र शासित क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बेदखल करने के इरादे से प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस समय हम 2025 में हैं। वर्तमान शताब्दी के 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान दिल्ली में दो या तीन नई पीढ़ियां जवान हो चुकी हैं। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।”

उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे, हम उसके भागीदार होंगे। यह समय भारत को आधुनिकता के नए दौर से गुजरते हुए देखेगा।

श्री मोदी ने कहा कि देश की आगे की इस यात्रा में एक बड़ा पड़ाव जल्दी ही आने वाला है, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। उन्होंने आप पर हमला करते हुए कहा कि यह आपदा लाने वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार उनको काम नहीं करने देती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में भ्रष्टाचार कर रही है।

उन्होंने तथाकथित शीश महल के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में कथित घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आप के भ्रष्टाचार का जीता जाता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना में लोग ऑक्सीजन के लिए मार रहे थे तो, आप की सरकार भ्रष्टाचार से शीश महल बनवा रही थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आज कह रहे हैं कि वे ‘आप’ की आपदा नहीं सहेंगे और सरकार को बदल कर रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने आप पार्टी को दिल्लीवासियों की आपदा बताते हुए कहा कि जब से उन्होंने इन लोगों के के कारनामों पर से पर्दा हटाना शुरू किया तब से ये तिलमिलाये हुए हैं। उन्होंने कहा जब यह आपदा जाएगी, तभी दिल्ली में सुशासन शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top