Headline
पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत बना रहा है चीन, भारत भी तैयार: नौसेना प्रमुख
दिल्ली कूच पर अड़े किसान अब दलित प्रेरणा स्थल पर करेंगे अपना आंदाेलन
हमारी रसोई हमारी ज़िम्मेदारी” थीम के तहत खाना पकाने की प्रतियोगिता आयोजित
आप को दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा शराब की बिक्री में दिलचस्पी: मांडविया
दिल्ली: विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया
भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते घोषणा पत्र के लिए लोगों की राय लेगी
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम
हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सपा के बाद कांग्रेस ने किया संभल जाने का ऐलान, पुलिस ने लगाया कड़ा पहरा

आप को दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा शराब की बिक्री में दिलचस्पी: मांडविया

नई दिल्ली, 02 दिसंबर: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की और कहा कि उसे दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा दिलचस्पी शराब की बिक्री में है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं। मंत्री की टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के अनुरोध वाली याचिका पर आप सरकार से जवाब मांगे जाने के एक सप्ताह बाद आई है।

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बार-बार अनुरोध और इस आशय में केंद्र के पत्रों के बाद भी इस योजना को लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण के लिए भारत की संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लोक कल्याण कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर इस योजना को लागू करने का आग्रह किया है, लेकिन दिल्ली सरकार की रुचि शराब की बिक्री और आबकारी नीति में अधिक है। उन्हें नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए महत्वपूर्ण है कि इस योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाए।’’ मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़ाकर एबी-पीएमजेएवाई के तहत हर आयु वर्ग के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top