Highlights

दिल्ली :दिल्ली हाई कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद राजधानी के तुर्कमान गेट इलाके में आधी रात को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। नगर निगम दिल्ली (MCD) ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई रामलीला मैदान के नजदीक की गई, जहां पहले से ही अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था।

कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई थी। बावजूद इसके, देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस और निगम की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने इलाके में लंबे समय से बने अवैध ढांचों को हटाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी आदेश के अनुपालन में MCD ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह अभियान चलाया।

तनावपूर्ण रहा माहौल

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। पथराव के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, हालांकि पुलिस ने हालात को काबू में लेते हुए अतिरिक्त बल बुलाया और कार्रवाई को पूरा किया। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई और आने-जाने पर अस्थायी रोक लगाई गई।

प्रशासन का बयान

दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान की जा रही है। CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, MCD अधिकारियों ने कहा कि आगे भी कोर्ट के आदेशों के तहत अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।

 इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद तुर्कमान गेट और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

यह कार्रवाई एक बार फिर राजधानी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख का संकेत मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *