मुंबई, 20 जून: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने फिल्म आदिपुरूष को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अपना रियेक्शन दिया है। ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों विवादों में है। फिल्म के डायलॉग्स, वीएफएक्स और कई सींस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। इस फिल्म में राम और सीता का किरदार प्रभास और कृति सैनन ने निभाया है, जबकि रावण, सैफ अली खान बने हैं।
कृति सैनन ने खुले तौर पर ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन उन्होंने अपने एक पोस्ट में इशारों-इशारों में इसके विरोध पर रिएक्शन दिया है। कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “चीयर्स और तालियों पर ध्यान दे रही हूं। जय श्री राम।