Headline
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, महिलाओं से घर-घर जाकर मिले केजरीवाल
नो डिटेंसन पॉलिसी खत्म, अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने पर विद्यार्थी अगली क्लास में नहीं जा सकेंगे
अंगदान को लेकर लोगों की झिझक को दूर करने में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका : राष्ट्रपति
सुरक्षा एजेंसियों ने उग्रवाद और आतंकवाद से निर्णायक लड़ाई लड़कर वर्चस्व स्थापित किया : शाह
अवैध तरीके से हुई थी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, संजय सिंह का बड़ा आरोप
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा

आईएनडीआईए को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह नहीं होंगे शामिल

पटना, 13 सितंबर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार शाम यानी आज विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने वाली है। बैठक के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार शाम ही दिल्ली पहुंच गए। हालांकि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

जदयू सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे। पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत खराब है इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ललन सिंह एक दिन पहले तक पार्टी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। 10 सितंबर को वे नालंदा में पार्टी के सम्मेलन में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा भाषण भी दिया था। पार्टी ने अचानक कहा है कि ललन सिंह बीमार हैं।

सियासी गलियारे में चर्चा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर जदयू और राजद के बीच बात बन नहीं रही है। जदयू के पास वर्तमान में लोकसभा में 16 सांसद हैं, ऐसे में वह किसी भी कीमत पर इसे कम नहीं देखना चाह रही है, लेकिन नीतीश और तेजस्वी को सबसे पहले अपने राज्य में गठबंधन में सीटों का बंटवारा करना होगा। इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

गठबंधन में शामिल पार्टियों ने सीटों के लिए दावा ठोकना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने लोकसभा की 10 सीटों पर दावा ठोक दिया है। वहीं, माले ने 5 सीटों की मांग की है। कुछ दिन पहले बिहार आये सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा था कि बिहार की 5 सीटों पर उनकी पार्टी की स्थिति मजबूत है।

महागठबंधन के कई नेता ये मान रहे हैं कि देशभर की बात तो दूर रही, बिहार में ही महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग बेहद मुश्किल होगा। इन्हीं बात से जदयू नाराज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top