Headline
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन
सीतारमण ने तनोटराय माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित
पूर्वांचलियों के सम्मान का दिखावा कर रही आप : तिवारी
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने और स्किल डिमांड पूरा करने का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर में पुलिस के दृष्टिकोण में बदलाव का समय आ गया है : शाह

आंबेडकर की जयंती पर आप नेताओं ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

नई दिल्ली, 14 अप्रैल : आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।

आप के कार्यकर्ता और नेता ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ’ शपथ समारोह में भाग लेने के लिए यहां राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”जब तक आम आदमी पार्टी है, उसके कार्यकर्ता आखिरी सांस तक संविधान की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। भाजपा संविधान में संशोधन करना चाहती है।”

सिंह ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीट पर विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों को वोट देने को कहा।

उन्होंने कहा, ”यदि आप चाहते हैं कि (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली की सभी सात सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो। आपको सभी सात सीट पर आप और कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।”

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ‘जय भीम’ और ‘बाबासाहेब अमर रहेंगे’ के नारे लगाये।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने राष्ट्रीय राजधानी में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

देशभर में संविधान निर्माता आंबेडकर के अनुयायियों ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आंबेडकर की 133वीं जयंती पर पूरे महाराष्ट्र में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हजारों लोग मुंबई के दादर में चैत्यभूमि और नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दादर में आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top