नई दिल्ली, 19 दिसंबर : आम आदमी पार्टी आंबेडकर को लेकर संसद में दिए गए बयान पर गुरुवार को भी हमलावर रही। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली स्थित वाल्मिकी मंदिर पहुंचकर पूजा की। वहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान हैं। उनका अपमान करने वाली भाजपा का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे। वाल्मिकी मंदिर में पूजा के बाद आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि संसद इस देश की सबसे बड़ी पंचायत है। यहां पूरे देश से जनप्रतिनिधि बैठते हैं और देश की समस्याओं पर चर्चा करते हैं। उसी संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के लिए दिया गया बयान पीड़ादायक है।

केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद को बाबा साहब का प्रशंसक ही नहीं बल्कि उनका भक्त मानता हूं। मैंने पहले भी उनके बारे में बहुत पढ़ा है, लेकिन जब मैं जेल गया तो मैंने उनकी जीवनी कई बार पढ़ी। उन्होंने देश के शोषितों, वंचितों को अधिकार दिया। संविधान में उनके अधिकार तय किए। ऐसे व्यक्ति का अपमान किया गया है। हमने बाबा साहब के सम्मान में उनकी तस्वीर सरकारी कार्यालयों में लगाना अनिवार्य किया है। दिल्ली सरकार के सारे स्कूलों के अंदर हमने बाबा साहब के जीवन को पढ़ाना शुरू कर दिया ताकि हर बच्चे को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। उनसे प्रभावित होकर हमने शिक्षा को महत्व दिया है।

झुग्गियों में जाना भाजपा की मजबूरी

केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा द्वारा झुग्गी प्रवास पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब ने वोट का अधिकार नहीं दिया होता तो ये भाजपा वाले आज झुग्गियों में नहीं जाते। भाजपा वालों का झुग्गियों में जाकर रहना मजबूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ वोट के लिए दलित के यहां भोजन करने का दिखावा करते हैं। ये उनका सम्मान या चिंता नहीं बल्कि वोट के लिए करते हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बाबा साहब का अपमान कर रही है। बाबा साहब के संविधान को तार-तार कर रही है। इन्होंने हमेशा आरक्षण, संविधान और दलितों को दिए जाने वाले अधिकारों का विरोध किया है। जो आज बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं, दिल्ली के लोग उन्हें जवाब देंगे। दिल्लीवाले इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव में लेंगे।

पूर्व सीएम ने लोगों शपथ दिलाई

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को शपथ दिलाई कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहब और उनके द्वारा लिखे गए संविधान का अपमान किया है। संसद में भाजपा ने बाबा साहब का घोर अपमान किया है। मैं बाबा साहब आंबेडकर जी को अपना आदर्श मानता हूं और इसीलिए शपथ लेता हूं कि मैं हर स्तर पर भाजपा का विरोध करूंगा। इस शपथ पर घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाना है। केजरीवाल ने इस मौके पर नारा दिया जो बाबा साहब से करे प्यार, वो भाजपा से करे इन्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *