नई दिल्ली, 02 मार्च : राजधानी में गुजरे जमाने की दुर्लभ कारों की ‘द स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक’ कार रैली के 58वें संस्करण को इंडियन ऑयल के अध्यक्ष मुख्य अतिथि अरविंदर सिंह साहनी ने रविवार को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
आज सुबह यहां बाराखंभा रोड स्थित द स्टेट्समैन हाउस पर भव्य-समारोह के बीच शुरू हुई विंटेज कार रैली में दुर्लभ वाहनों के शौकीन, मोटर वाहन इतिहास के प्रेमी और विंटेज एवं क्लासिक कारों के संग्रहकर्ता पूरी शानो-शौकत और जोशोखरोश के साथ शामिल हुए।
संभाल कर एवं सहेज कर रखी गयी पुरानी और क्लासिक कारों का काफिला द स्टेट्समैन हाउस से रवाना हुआ। ये विंटेज और क्लासिकल कारें दर्शकों को लुभाते, चकित और मंत्रमुग्ध करते शहर के प्रमुख स्थलों से होते हुए मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट पर पहुंचेगी। वहां अपराह्न तीन बजे रैली के माध्यम से विजेताओं को वाहनों की पुरानी विरासत को संरक्षित करने के उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के अध्यक्ष के पी महादेवस्वामी, आवास एवं शहरी विकास निगम लि (हुडको) के अध्यक्ष संजय कुलश्रेष्ठ, भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ यतीन्द्र द्विवेदी, इंडियन आयल कारपोरेशन के निदेशक मैथ्यू वर्गीज, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) मधुप तिवारी, पावर ग्रिड ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अंशुमन टंडन और कई गणमान्य शख्सियतें मौजूद थीं।