नई दिल्ली: 25 से अधिक हिट बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कथित उत्पीड़न का मामला है। मिमी चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना जिले के बोंगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने ईमेल के माध्यम से बोंगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत भेजी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें असहज और अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। यह कार्यक्रम नया गोपालगंज युवक संघ क्लब द्वारा आयोजित किया गया था। अभिनेत्री ने क्लब के पदाधिकारी तन्मय शास्त्री के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की बड़ी और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वे न सिर्फ बड़े पर्दे पर, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म ‘भानूप्रिया भूटर होटल’ रिलीज हुई है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस फिल्म में हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
इसके अलावा, मिमी की आगामी फिल्म ‘क्वीन्स’ भी चर्चा में है। फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें मिमी के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है—जो उनके सशक्त और अलग अवतार की ओर इशारा करता है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
राजनीति से दूरी, लेकिन विवादों से नाता
फिल्मों के साथ-साथ मिमी चक्रवर्ती राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा को हराया था। हालांकि, साल 2024 में मिमी ने अचानक राजनीति से दूरी बनाते हुए टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि “मैं राजनीति के लिए नहीं बनी हूं।”
मिमी का नाम इससे पहले अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में भी सामने आ चुका है। साल 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। जांच में उनके नाम का जिक्र कथित तौर पर विज्ञापनों और कुछ वित्तीय लेन-देन के संदर्भ में आया था, जिस पर एजेंसियां जांच कर रही थीं।
फिल्मी दुनिया, राजनीति और अब कानूनी विवाद—मिमी चक्रवर्ती का सफर लगातार सुर्खियों में रहा है। बोंगांव कार्यक्रम से जुड़ा यह नया मामला न सिर्फ उनके प्रशंसकों, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सभी की नजरें पुलिस जांच और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।