नई दिल्ली, 18 जून : अजूनी बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में सहजन (मोरिंगा) के टिकाऊ प्रसंस्करण के लिए अमेरिका स्थित एवलॉन एनर्जी ग्रुप की भारतीय अनुषंगी के साथ गठजोड़ किया है।
पशुओं के लिए चारा और पूरक खाद्य उत्पाद बनाने वाली अजूनी बायोटेक ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत सहजन के बीजों और पत्तियों के प्रसंस्करण के लिए क्रशिंग और सुखाने वाली मिलों सहित प्रसंस्करण इकाई लगाई जाएंगी।
साझेदारी समझौते के मुताबिक, एवलॉन बायोएनर्जी सहजन के बीजों एवं पत्तियों का प्रसंस्करण कर तेल निकालने पर ध्यान देगी जबकि अजूनी उसकी खली का इस्तेमाल भारत में आगे के प्रसंस्करण और वितरण के साथ निर्यात के लिए पशु चारा उत्पाद बनाने में करेगी।
अजूनी बायोटेक ने शेयर बाजार को इस साझेदारी समझौते की सूचना दी।
इसके अलावा अजूनी ने अमेरिका, अफ्रीका, लातिनी अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की परियोजनाओं पर एवलॉन के साथ सहयोग में दिलचस्पी जताई है।
एवलॉन पूरे भारत में सहजन और अन्य तिलहन फसलों की खेती के लिए कृषि योग्य जमीन को पट्टे पर ले रही है या उनका अधिग्रहण कर रही है। यह इन तिलहन फसलों की खेती के लिए बड़ी और छोटी सहकारी समितियों के साथ अनुबंध खेती समझौते भी कर रही है।
अजूनी बायोटेक को अगले वित्त वर्ष तक सहजन के वाणिज्यिक उत्पादन से 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।