मुंबई, 06 जून: भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ज्योति की शूटिंग शुरू हो गयी है।

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में लालबाबू पंडित के निर्देशन में फ़िल्म ‘ज्योति’ की शूटिंग शुरू कर दी गयी है।ज्योति नारीप्रधान फ़िल्म है जिसमें अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म ज्योति के किरदार के बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि उनका किरदार ही इस फ़िल्म की जान है और आने वाले समय मे यह फ़िल्म नारीप्रधान फिल्मों में एक मिसाल के रूप में जानी जाएगी।

निर्देशक लालबाबू पंडित ने बताया कि ज्योति बड़े बजट की फ़िल्म है । लगभग एक करोड़ की लागत से यह फ़िल्म बन रही है और शूटिंग को लखनऊ, बाराबंकी सहित आसपास के तमाम लोकेशन्स को एक्सप्लोर किया जाएगा । हमारा तकनीकी पक्ष बेहद मजबूत है और उसके जरिये हम एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने जा रहे हैं ।

रिकॉल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ज्योति के निर्माता प्रदीप दारूका हैं। वहीं ज्योति के लेखक अरविंद तिवारी और फ़िल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं। फ़िल्म ज्योति में गीत संगीत कृष्णा बेदर्दी ने दिया है। ज्योति में अक्षरा और विक्रांत के अलावा जे नीलम, अमित शुक्ला,बीना पांडेय, पुण्यदर्शन गुप्ता,राजेन्द्र मिश्रा, बलराम पांडेय,सोनू पांडेय, धामा वर्मा और निशा तिवारी की भी अहम भूमिका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *